Monday, April 29, 2024
Homeअपराधकमर्शियल गैस सिलेंडरों की अवैध बिक्री का खुलासा

कमर्शियल गैस सिलेंडरों की अवैध बिक्री का खुलासा

हल्द्वानी: प्रशासन ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बेचने के मामले का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने हीरानगर के पास कमर्शियल गैस सिलेंडर से भरे वाहन पकड़ लिए। पता चला कि यह वाहन बरेली से कमर्शियल सिलेंडर लेकर यहां पहुंचे हैं और इन्हें अवैध तरीके से बेचा जाना था। सूचना मिलने पर पूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और तीन वाहनों को सीज कर दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों की गाड़ियां बरेली से आई थी जिसे सितारगंज जाना था, लेकिन इसे हल्द्वानी लाया गया और हीरा नगर के पास अवैध तरीके से बेचा जा रहा था। फिर शहरभर के तमाम रेस्टोरेंट्स में सप्लाई की जानी थी, बरेली से बड़े ट्रकों में कमर्शियल सिलेंडर आते हैं, जिन्हें यहां हल्द्वानी में छोटी गाड़ियों में भरकर के बेचा जाता हैं। फिलहाल तीन गाड़ियों को सील कर दिया गया है। वही संबंधित धाराओं में पूर्ति विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments