Wednesday, September 18, 2024
Homeअपराधकुख्यात सुपारी किलर सचिन वाल्मीकि चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

कुख्यात सुपारी किलर सचिन वाल्मीकि चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

देहरादून: पिछले महीने कुख्यात सुपारी किलर द्वारा पौड़ी जेल में हत्या के लिए सुपारी ली गयी थी।जिसमे तीन शूटर्स और ऑनर किलिंग कराने के षड़यंत्र में दो लोगो को भी गिरफ्तार किया गया था।

उपरोक्त प्रकरण में नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर सुपारी की रकम लेने वाले शख्स की पहचान और तलाश में उत्तराखंड एसटीएफ को देर रात सफलता मिली। मंगलवार देर रात देहरादून में हथियार के साथ एसटीएफ और क्लेमेनटाउन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। आरोपी से सुपारी किलिंग की डील में उपयोग मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी पूर्व में हत्या में भी शामिल रहा है।

नरेंद्र वाल्मीकि पौड़ी जेल में बंद है। उसने जेल में बैठे-बैठे कारोबारी की हत्या की सुपारी ली थी। जिसके बाद हत्या के लिए उसने तीन लोग लगाए थे। इसमें दो आरोपियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि, नरेंद्र का भाई सचिन वाल्मीकि फरार चल रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments