Sunday, November 24, 2024
Homeअपराधचार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

चार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

देहरादून: चम्पावत जिले के बनबसा से तस्करी की बड़ी खबर सामने आई है। मामले में पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा है I

चम्पवात पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तस्करी की आरोपित नेपाली महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह यह चरस नेपाल से ला रही हैं और जिला उधम सिंह नगर नानकमत्ता के अपराधी चमपोर उर्फ चमकी को देने के लिए जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘क्रेक डाउन’ के तहत बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विवेक सिंह कुटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान लामा पुल से आगे शमशान घाट के समीप नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चार किलो 30 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments