Saturday, September 14, 2024
Homeअपराधफ़ाइव स्टार होटल से शातिर चोर ने उड़ाए ढाई करोड़ रुपये के...

फ़ाइव स्टार होटल से शातिर चोर ने उड़ाए ढाई करोड़ रुपये के जेवरात

जयपुर: जयपुर के एक फ़ाइव स्टार होटल से ढाई करोड़ रुपये कीमत के जेवरात व 95 हजार रुपये कैश चोरी की खबर हैI प्राप्त सूचना के अनुसार मुंबई से एक कारोबारी राहुल बाठिया यहां शादी में शामिल होने आए थे I इस चोरी में होटल स्टाफ़ की बड़ी लापरवाही सामने आयी है I

पुलिस होटल स्टाफ़ में कर्मचारियों से पूछताछ कर रही हैI होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की पहचान की जा रही हैI घटना के अनुसार देर शाम सात बजे राहुल रूम लॉक कर पत्नी के साथ संगीत में सिरसी रोड मैरिज गार्डन में चले गए I रात को बारह बजे राहुल वापस आए तो उनका रूम खुल नहीं रहा था I उन्होंने होटल स्टाफ़ को बुलाकर रूम खुलवायाI कुछ समय पश्चात उन्होंने रूम के अंदर मौजूद अपना लॉकर खोलने की कोशिश की तो लॉकर नहीं खुला I फिर होटल स्टाफ़ को बुलाकर लॉकर खुलवाया तो देखा कि लाकर खाली थाI राहुल के अनुसार लॉकर में क़रीब ढाई करोड़ के डायमंड और 95 हज़ार रुपये कैश रखा थाI

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सात बजे के आसपास राहुल अपनी पत्नी के साथ संगीत समारोह के जाने के कुछ देर बाद ही शातिर चोर राहुल के कमरे के पास गया और वहां से रिसेप्शन पर फ़ोन किया कि वह चाबी भूल गया हैI इस पर होटल स्टाफ़ चोर को राहुल समझकर मास्टर की से कमरा खोल दियाI फिर रूम के अंदर से ही उस शातिर चोर ने दोबारा रिसेप्शन को फ़ोन किया और कहा कि वह लॉकर का पासवर्ड भूल गया है और उसे पत्नी के लिए ज़ेवर लेकर जाना है जो कि लाकर में रखे हैंI इस पर होटल स्टाफ़ ने लॉकर भी खोल दियाI सीसीटीवी फ़ुटेज में वह चोर मास्क लगाए होटल के कमरों के आस पास घूमता हुआ दिखाई दे रहा हैI वर-वधू के कमरे के आसपास घूमते हुए भी उसके फ़ुटेज मिले हैंI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments