Thursday, September 19, 2024
Homeअपराधयुवक ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस

युवक ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस


ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरव कॉलोनी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने खुदकुशी क्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि भैरव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमौला ने बताया कि मृतक की पहचान महादेव उम्र 25 साल पुत्र भैरव कॉलोनी के रूप में हुई है। युवक पेशे से मजदूरी का काम करता था, जिसने घर के अंदर सुसाइड कर लिया।
युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारण अभी पता नहीं चले हैं। झोपड़ी के अंदर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments