Monday, October 7, 2024
HomeHealthप्रदेश में आए कोरोना के 2127 नए मामले, देहरादून में सर्वाधिक रहा...

प्रदेश में आए कोरोना के 2127 नए मामले, देहरादून में सर्वाधिक रहा आंकड़ा

देहरादून : प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 2127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में है। जहाँ 991 मामले है I

स्वास्थ्य विभाग ने सूचना जारी कर बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2127 नए मामलों आए जिनमे सर्वाधिक देहरादून में 991, नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259 मामले शामिल हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में चार, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, ऊधमसिंह नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के 6603 एक्टिव केस हैंI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments