Thursday, October 30, 2025
HomeHealthविश्व फार्मासिस्ट डे के मौके पर फार्मासिस्टों ने किया रक्तदान

विश्व फार्मासिस्ट डे के मौके पर फार्मासिस्टों ने किया रक्तदान

देहरादून: विश्व फार्मासिस्ट डे के मौके पर देहरादून के फार्मासिस्टों ने दून अस्पताल में रक्तदान किया।

फार्मासिस्टों ने दून अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया है I जिसमे फार्मासिस्ट भी रक्तदान कर रहे है I इस दौरान जिलेभर से फार्मासिस्ट रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। रक्तदान शिविर के बाद फार्मासिस्ट की चिकित्सा सेवा में भूमिका एवं योगदान पर चर्चा को एक गोष्ठी रखी गई है।

इस दौरान जिला मंत्री सी एम राणा, मुकेश नौटियाल, भुवन जोशी, गिरीश नौटियाल, रामराज बंगारी, कुसुम रतूडी, डीएल बिजल्वाण, चंदन चौहान, उत्तम सिंह बिष्ट, जीएस थलवाल, गोविंद नेगी, रचना बडोनी, अनिल बिष्ट, राजेश जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments