Monday, April 29, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज, हो सकती है...

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज, हो सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित

देहरादून : आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही प्रत्यासियों के नाम घोषित कर सकती है I गुरुवार शाम यानी आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। जिसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित हो सकती है। जानकारी के अनुसार सीईसी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट पर भी निर्णय हो सकता है। अभी तक डीडीहाट, रामनगर से हरीश रावत के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। लेकिन सीईसी की बैठक के बाद ही पता चलेगा कि किस सीट से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा I

बता दे कि प्रदेश में कांग्रेस के 70 टिकटों पर सीईसी को निर्णय लेना है। जिनमे तकरीबन 45 सीटों पर आम सहमति बन चुकी है। जबकि शेष सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह टिकट के दावेदारों के संबंध में लिखित ब्योरा स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप चुके हैं I वही स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के पैनल को सीईसी को सौंप चुकी है। जानकारी के अनुसार टिकट जारी करने से पहले पार्टी पूर्व मंत्री हरक सिंह की वापसी पर फैसला ले सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments