Thursday, May 2, 2024
Homeराजनीतिगुजरात चुनाव के ऐलान से पहले आप ने चला दांव, सीएम पद...

गुजरात चुनाव के ऐलान से पहले आप ने चला दांव, सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से मांगी राय

देहरादून: गुजरात चुनाव का एलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। पार्टी सीएम पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में केजरीवाल ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है। 

सूरत में इसकी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों से जानना चाहता हूं कि अगला सीएम कौन होना चाहिए? इसके लिए हम एक नंबर और ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं। लोग तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके बाद चार नवंबर को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेगी। 

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव दो चरणों में होंगे और हिमाचल चुनाव की तरह इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आ सकते हैं। गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान एक व दूसरे चरण का मतदान दो दिसंबर को हो सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments