Wednesday, October 16, 2024
Homeखेलकानपुर टेस्ट में रविन्द्र ने रविन्द्र को बोल्ड कर भारत को दिलाई...

कानपुर टेस्ट में रविन्द्र ने रविन्द्र को बोल्ड कर भारत को दिलाई मैच में वापसी

कानपुर: कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के रविन्द्र ने न्यूजीलैंड के रविन्द्र को बोल्ड कर भारत को मैच में वापसी की उम्मीद जगा दीI

मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलाI इस दौरान एक रोचक बात यह हुई जब भारत के बॉलर रवींद्र ने न्यूजीलैंड के बैट्समैन रवींद्र का विकेट लिया I कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन जब टीम इंडिया की बॉलिंग चल रही थी उस वक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रवींद्र जडेजा को बॉल थमाई I उस समय न्यूजीलैंड की पारी का 111वां ओवर चल रहा था और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र क्रीज पर थे I रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉल डाली और बॉल स्पिन होते हुए बैट-पैड के बीच से निकल कर सीधा स्टम्प पर लगी I इसी के साथ बॉलर रवींद्र ने बैट्समैन रवींद्र का विकेट अपने नाम कर लिया I

विदित हो कि कानपुर टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 345 रन बनाए हैं I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments