Friday, December 13, 2024
Homeखेलसात दिसंबर से होगा राष्टीय रैंकिग टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन

सात दिसंबर से होगा राष्टीय रैंकिग टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून: राजधानी में राष्टीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन परेड मैदान के बहुउद्देशीय नव निर्मित हाल में किया जायेगा। आगामी सात दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे । उत्तराखंड टेबल टैनिस संघ और भारतीय टेबल टैनिस महासंघ के द्वारा सात दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के नामचीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

उत्तराखंड टेबल टैनिस संघ के अध्यक्ष चेतन गुरुंग ने दून क्लब में आयोजित प्रेस वर्ता कर जानकारी दी कि सात दिसंबर से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में औलंपियन, एशियन गेम्स, और राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी अचत शरत कमल, सौम्यजीत घोष, मानव, ठक्कर एंथनी, शेट्टी.सुतीर्था, जायसवाल.मधुरिका, जैसे बडे़ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

बताया कि प्रतियोगिता अंडर.19,अंडर.17, अंडर.15, अंडर .13 और अंडर 11 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments