देहरादून। देश के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 623 मामले दर्ज किए गए। अब राज्य में कुल एक्टिव मामले 1425 हो गए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 268 मामले दर्ज हुए। देहरादून में अब कुल 673 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार है यहां 119 मामले दर्ज किए गए हैं। नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी में चार, उत्तरकाशी में 11, चमोली में 5 मामले दर्ज किए गए हैं।
- Advertisment -