Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedऊखीमठ में स्वतंत्रता दिवस पर कई हस्तियों को किया सम्मानित

ऊखीमठ में स्वतंत्रता दिवस पर कई हस्तियों को किया सम्मानित


ऊखीमठ। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पंचायत ऊखीमठ ने पहलीबार आयोजित एक सम्मान समारोह मे नगर की कई हस्तियों क़ो विभिन्न क्षेत्रों मे उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को गुलदस्ता और प्रसस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। .जिसमें कई महिला एवं पुरूष को सम्मानित किया गया। कार्य क्रम मे सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने वाले, कला के क्षेत्र में, काष्ठकला के क्षेत्र मे .सास्कृतिक क्षेत्र मे.कृषि के क्षेत्र मे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य के क्षेत्रमे, शिक्षा के क्षेत्र में, पत्रकारिता के क्षेत्र मे, रंगकर्मी, .खेल आदि में योगदान देने वाले लगभग 70 व्यक्ति को सम्मानित किया गया। नगरपंचायत के अध्यक्ष विजय राणा ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारा छोटा सा प्रयास था, अब भविष्य मे इसी प्रकार नगर मे प्रत्येक क्षेत्र में बिशिष्ट कार्य करनेवालो को सम्मानित किया जायेगा। समारोह मे बोलते हुए सामाजिक क्षेत्र मे बिशिष्ट उपलब्धियां से सम्मानित करने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट ने अध्यक्ष व सभी सभासदों को धन्यवाद देते हुए इस अनोखी पहल की सराहना की। .सम्मानित होने वालो में रणजीत सिंह रावत.आन्दसिह रा्वत.लक्ष्मी प्रसाद भट्ट शुरेशानन्द भट्ट.-सामाजिक क्षेत्र. प्रकाश बर्मा .चैतसिह गुसाई–कृषि .भूपेन्द्र राणा.दीपक नेगी -शिक्षा .प्रकाश रावत. श्यामसि भाटिया–राज्य आन्दोलन कारी.अर्जुन रावत –रंगकर्मी बबलू जंगली ..रांचलिग पुजारी –चित्रकला। इनके अलावा– बसंन्ती रावत .प्रेमा बर्तवाल. गजपाल बर्तवाल. सहित कईयौ को सम्मानित किया गया सभा का संचालन संदीप पुष्पवान ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments