Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedगुप्तकाशी को नगर पंचायत का दर्जा

गुप्तकाशी को नगर पंचायत का दर्जा

रुद्रप्रयाग। जनपद के गुप्तकाशी कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। राज्य की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी को लंबे समय से नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी, सोमवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में जनता के इस मांग पर मोहर लगा दी गई।

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

– वर्षा जल संरक्षण के लिए बनेंगे हजारों चैक डैम
-गुप्तकाशी और कैम्पटी को नगर पंचायत व मुनिकीरेती को नगरपालिका परिषद बनाया

-एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा।
– गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान बनेगा
पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए बनेंगे चेकडैम

-15 साल पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगी सब्सिडी
कमर्शियल पर 15, प्राइवेट वाहन पर मिलेगी 250% टैक्स छूट

-वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को मंजूरी
10 साल के भीतर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा उत्पादन

-2005 से पहले विज्ञप्ति वाले कर्मियों को मिल सकेगी पुरानी पेंशन

-35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 2400 सलाना मिलेगा वर्दी भत्ता

-घर पर सोलर हीटर लगाने पर भी मिलेगी सब्सिडी

-मुनिकीरेती को पालिका, कैंपटी फाल व गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाया

-पुराने उद्योगों के विस्तार पर भी मिलेगी सब्सिडी

-आठवीं के बाद आईटीआई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मिलेगा
केवल हिंदी का देना होगा पेपर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments