Friday, May 3, 2024
HomeUncategorizedगौरीकुंड में भूस्खलन, 17 लोगों के लापता की सूचना

गौरीकुंड में भूस्खलन, 17 लोगों के लापता की सूचना

देहरादून। केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गत देर रात्रि भूस्खलन होने के कारण दो दुकाने और एक खोखा बह गया है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मय उपकरण सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च & रेस्क्यू कार्य रात्रि को रोक दिया गया है, सुबह होने पर शुरू कर दिया गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार शामिल हैं ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है। सर्च अभियान चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments