देहरादून। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 505 मामले दर्ज किए गए हैं। अब कुल राज्य में 1000 मामले एक्टिव केस के हो गए हैं। केवल देहरादून जिले में ही आज यानी बुधवार को 253 मामले कोरोना के पाएं गए। हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55, पौड़ी में 60, चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 1, उत्तरकाशी दो, टिहरी पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य में आज कोरोना के 500 से अधिक मामले
By Editor
0
352
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -