Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तराखण्ड72 घंटे बाद भी श्रमिकों का रेस्क्यू न होने पर प्रदर्शन

72 घंटे बाद भी श्रमिकों का रेस्क्यू न होने पर प्रदर्शन

उत्तरकाशी: पिछले 72 घठे बाद भी  टनल में फंसे 40 श्रमिकों का रैस्क्यू न हो पाने के विरोध में बुधवार को मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी से जुड़े कई अधिकारी मजदूरों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन वार्ता विफल रही।

बैकअप में दूसरी मशीन नहीं रखने और रेस्क्यू काम में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए सुरंग के बाहर आक्रोशित मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना है कि बैकअप में दूसरी मशीन तैयार रखनी चाहिए थी।

इस मामले में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है। जो भी प्रगति और कार्रवाई है, उससे केंद्र को भी अवगत कराया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी बराबर पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments