Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डमंत्रिमंडल की बैठक आज, लिए जा सकते है कई अहम् फैसले

मंत्रिमंडल की बैठक आज, लिए जा सकते है कई अहम् फैसले

देहरादून : बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय के सभागार में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। शाम पांच बजे से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई एहम फैसले लिए जा सकते हैं । जिसमे कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बचाव हेतु रणनीति पर विचार किया जा सकता है I साथ ही पूर्व में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लंबित निर्णयों पर भी मोहर लग सकती है I

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है I ऐसे में हो रही कैबिनेट की बैठक में लोक हित के कई बड़े फैसले हो सकते हैं। पिछली कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के मसले पर सिर्फ चर्चा हो पाई थी। बैठक में इस प्रस्ताव पर भी सरकार कोई निर्णय ले सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में कुछ अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री धामी इन प्रस्तावों में अपना निर्णय बता सकते है I

वहीं अतिथि शिक्षक संघ ने कैबिनेट में उनके पदों को खाली न माने जाने के निर्णय के बाद भी उनकी सेवाएं प्रभावित होने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि विभाग में नियमित नियुक्ति के शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। यदि सरकार ने उनके सुरक्षित भविष्य की दिशा में कोई कदम न उठाया तो बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर प्रभावित होंगे। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहना है कि प्रदेश के चार हजार से अधिक गेस्ट शिक्षको जिसमे विभाग में एलटी के करीब 1400 शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं। जबकि एलटी से लेक्चरर में पदोन्नति के 2200 से अधिक पद हैं। लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे उनकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार की इस अनदेखी के खिलाफ संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments