Wednesday, May 15, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस इंस्पैक्टर को गोली लगने का सीएम धामी ने लिया संज्ञान, पुलिस...

पुलिस इंस्पैक्टर को गोली लगने का सीएम धामी ने लिया संज्ञान, पुलिस को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के निर्देश

देहरादून: अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के  आरोपी पति ने मसूरी के होटल में उसे पकड़ने आए दरोगा पर फायर कर दिया था। उस हमले में दरोगा मिथुन कुमार के पेट में गोली लगी थी। मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया तो वो नाराज हो गए।

इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में हाल ही में बाहर से आए बदमाश के साथ मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगने की घटना के बाद नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल पुलिस इस बदमाश को पकड़ने के लिए बिना जरूरी सुरक्षा उपकरणों के ही पहुंच गई थी।

बदमाश ने दरोगा मिथुन कुमार पर गोली चला दी थी। उम्मीद है कि इस घटना के बाद उत्तराखंड का पुलिस महकमा सबक लेगा। आगे पुलिस पर हमला होने की दशा में पुलिस जरूरी सुरक्षा उपकरणों से अपना बचाव करने के साथ अपराधी से निपट सकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments