Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डहिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के चलते ऐक्शन में डीजीपी

हिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के चलते ऐक्शन में डीजीपी

एसडीआरएफ को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

देहरादून: उत्तराखण्ड में हिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने प्री- ऐक्शन लेते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ और इमरजेंसी सेवाओं को सतर्क रखते हुए पुलिस को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। इस संबंध में डीजीपी ने आईजी गढ़वाल और जिला पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अगले छह से सात दिन तक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस, जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। बर्फबारी के संबंध में सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों से प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है। इसके अलावा सलाह दी जाए कि मौसम साफ होने पर ही यात्रा शुरू करें।

वहीं, डिफेंस जियो इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च एस्टेबलिशमेंट (डीजीआरई) चंडीगढ़ ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। ऐसे में पुलिस बल, एसडीआरफ, फायर सर्विस, आपदा राहत कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ और अन्य आपदा राहत वाले विभागों की टीमों को ऐसे स्थानों पर पहले से ही नियुक्त कर दिया जाए, जहां आपदा की आशंका अधिक रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments