Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डगढ़वाल के तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी

गढ़वाल के तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड लगातार मौसम करवट बदल रहा है। जिससे पहाड़ी जनपदों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार अगले छह-सात दिन उत्तराखण्ड में मौसम खराब रहेगा। इसबीच डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से गढ़वाल के तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। चेतावानी को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा का कहना है कि डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों का अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हालांकि उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य अलर्ट है, इससे घबराने वाली जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments