Monday, April 29, 2024
Homeउत्तराखण्ड29-30 जनवरी को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

29-30 जनवरी को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

देहरादून: प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड और बढ़ गई है। वहीं मेदनी इलाकों में कोहरा परेशानी का विषय बना हुआ हैं। मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि व्यास घाटी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस कारण यहां का तापमान माइनस आठ डिग्री पहुंच गया है। उधर, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सुरक्षा एजेंसियों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सीमा की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी और एसएसबी जवान कालापानी, नाभीढांग सहित कई अन्य अग्रिम पोस्टों में लगातार गश्त कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments