Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डराज्य में बिजली की दरों में हो सकती है बढ़ोतरी

राज्य में बिजली की दरों में हो सकती है बढ़ोतरी

-एक अप्रैल से बढ़ सकती हैं कीमतें

देहरादून: राज्य में आने वाले साल से बिजली की दरें बढ़ने का अंदेशा है। इसी माह के अंत तक यूपीसीएल को प्रस्ताव तैयार कर नियामक आयोग को देना होता है, जिसके लिए विभाग ने एक माह का समय और मांगा है। वहीं, पिटकुल व ने अपना प्रस्ताव तैयार कर लिया हैI यूपीसीएल अभी अपना प्रस्ताव तैयार करने में लगा हैI अनुमान है कि अप्रैल 2023 से बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती हैI

प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों (यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएनएल) को अपनी कमाई और संभावित खर्चों के मद्देनजर हर साल 30 नवंबर तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में अपनी याचिका दायर करनी होती है। इसमें वह बताते हैं कि भविष्य में उन पर कितना आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है, जिसकी भरपाई के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया जाता है। इस साल यूपीसीएल अभी अपना प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments