Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डराज्य में समय-समय पर होगा पुलों का सेफ्टी ऑडिट, शासनादेश जारी

राज्य में समय-समय पर होगा पुलों का सेफ्टी ऑडिट, शासनादेश जारी

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु ने प्रदेश में सभी सेतुओं का सेफ्टी ऑडिट जारी किए जाने का शासनादेश दिया है। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग को इसके निर्देश दिए थे।

प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने जारी शासनादेश में स्पष्ट किया है कि प्रदेश में सेतुओं का उचित अनुरक्षण न होने, समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट की निर्धारित समय में व्यवस्था न होने, भार क्षमता से अधिक यातायात संचालन होने, सेतुओं के समीप साईनेजेज न होने तथा सेतुओं की अत्यधिक समयावधि निर्माण की के होने से देश एवं प्रदेश के कई महत्वपूर्ण सेतु दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें जान-माल के नुकसान के साथ-साथ आवागमन बाधित हो रहा है।

उन्होंने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये प्रदेश में अवस्थित सेतुओं से सम्बन्धित अद्यतन सूचना प्रत्येक दशा में 03 सप्ताह के अन्दर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सेतुओं के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित जनपद के जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे सेतु जिनको निर्मित हुये कई वर्ष हो चुके हैं, उनमें भार क्षमता के आधार पर आवागमन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक सेतु का सुरक्षा ऑडिट करते हुये आवश्यकतानुसार अनुरक्षण आदि का प्रस्ताव तत्काल शासन को उपलब्ध कराया जाए| सेतुओं के समीप साईनेजेज की उचित व्यवस्था की जाए| किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments