Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएम योगी ने गांव पहुंचकर की बचपन की यादें ताजा, मिलने वालों...

सीएम योगी ने गांव पहुंचकर की बचपन की यादें ताजा, मिलने वालों की जुटी भीड़

देहरादून : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तरखंड के तीन दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है I सीएम योगी आज अपने गाँव में ही प्रवास करेंगे I गांव में उनके पहुंचने से जश्न का माहौल है। सीएम योगी के घर के बाहर लगे पंडाल में उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी हुई है। 

मंगलवार को सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। यमकेश्वर के बिथ्याणी में उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। यमकेश्वर भ्रमण के दौरान उन्हें देखने और सुनने के लिए उनके मामा कीर्ति सिंह भी आए हुए थे। योगी के बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि वह अजय मोहन बिष्ट (सीएम योगी आदित्यनाथ) को अक्सर इस बात पर डांट दिया करते थे कि हर वक्त खेलना कूदना सही बात नहीं है। खेलते ही रहोगे तो बड़े होकर तुम क्या बनोगे। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य परिजनों से मिले। उनकी 84 वर्षीय मां सावित्री देवी पांच साल बाद अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर काफी भावुक हो गई। इस दौरान योगी ने मां से आर्शीवाद लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात अपने पैतृक घर पर ही बिताई। परिजनों की ओर से उनके लिए उसी कमरे को तैयार किया गया है, जिसमें वह बचपन में रहा करते थे। कल बृहस्पतिवार पांच मई को सीएम योगी हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद रहेंगे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments