Monday, October 7, 2024
Homeउत्तराखण्ड26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में नजर आएगी देवभूमि...

26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में नजर आएगी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी

देहरादून : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाली परेड इस बार कुछ खास होगी I इस बार देवभूमि उत्तराखंड की झांकी भी परेड में नजर आएगी। इस झांकी में सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और भगवान बद्रीविशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता को भव्य रूप से दर्शाया जाएगा।

नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के अनुसार गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब का प्रदर्शन उत्तराखंड की झांकी में सबसे आगे होगा। इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और अंत में करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा। चौहान के मुताबिक राज्य गठन के बाद से अब तक 13 बार उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है। 

बता दे कि कुमाऊं सांस्कृतिक लोककला दर्पण लोहाघाट चंपावत के 16 लोगों का सांस्कृति दल इस झांकी के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments