Saturday, April 27, 2024
Homeअंतर राष्ट्रीयराष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भागने के बाद से श्रीलंका की स्थिति...

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भागने के बाद से श्रीलंका की स्थिति और बिगडी

देहरादून: श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भागने के बाद से वहां की स्थित और बिगड़ गई है। सूत्रों के अनुसार, देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। साथ ही प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है।

राजधानी कोलंबों में भी हालात काबू से बाहर होते जा रहा हैं। लोग विक्रमसिंघे के भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पीएम आवास पर भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पुलिस को भीड़ के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल करना पढ़ रहा हैं।

विक्रमसिंघे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘प्रधानमंत्री ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर देशभर में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लागू कर दिया है।’ 

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार ने बताया कि लोग पीएम और राष्ट्रपति दोनों को सरकार से बाहर देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पीएम इस्तीफा दे दें, क्योंकि हमारे संविधान के अनुसार अगर राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं, तो पीएम कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाएंगे। लोग चाहते हैं कि दोनों चले जाएं। पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के जरिए कार्रवाई की है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments