Friday, April 26, 2024
Homeराजनीतिअंकिता को इंसाफ दिलाने धरने पर बैठे हरीश रावत

अंकिता को इंसाफ दिलाने धरने पर बैठे हरीश रावत

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वनंतरा रिसेप्‍शनिस्‍ट मामले में इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरने पर बैठे। उन्होंने अंकिता हत्याकांड में इन्साफ की मांग रखते हुए वीआईपी सर्विस को लेकर फिर सवाल खड़े किए I

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि वनंतरा प्रकरण में बेटी को न्याय मिलना चाहिए। वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर राज्‍य सरकार के मंत्री का जो बयान आगे आया है, वह भविष्य में मुकदमे को प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि वनंतरा रिसार्ट की रिसेप्‍शनिस्‍ट ने वाट्सएप चेटिंग में कहा है कि उस पर रिसार्ट में वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव डाला जा रहा था। इस संबंध में वीआइपी की उपस्थिति गंभीर मामला है।

वहीं इस दौरान उन्होंने उत्‍तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर नियुक्तियों के मामले में भी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि अगर ये नियुक्तियां अवैध है तो नियुक्ति पाने वाला दोषी नहीं है, बल्कि नियुक्ति देने और दिलवाने वाला दोषी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments