Friday, May 3, 2024
Homeराजनीतिमायावती ने सपा और भाजपा के बीच अंदरुनी मिलीभगत का लगाया आरोप

मायावती ने सपा और भाजपा के बीच अंदरुनी मिलीभगत का लगाया आरोप

देहरादून: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में बहुजन समाज पार्टी की हार के बाद से पार्टी मुखिया मायावती लगातार समीक्षा कर रही हैं। आज उन्‍होंने सपा और भाजपा के बीच अंदरुनी मिलीभगत का आरोप लगाया है। अपने ट्विटर हंडल पर ट्वीट कर मायावती ने लिखा- ‘यूपी में सपा और भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है। इन्होंने विधान सभा आमचुनाव में भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय और आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की। जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है।’ बसपा सुप्रीमो को लगता है कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार हिन्‍दू-मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के चलते हुई है। इसके पहले पार्टी की हार पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा था कि मुस्लिम समाज का पूरा वोट बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया। बसपा को इसी की सजा मिली। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments