Wednesday, April 17, 2024
Homeखेलएबी डिविलियर्स से मिली सलाह बाद बना अच्छा गेंदबाज: हर्षल पटेल

एबी डिविलियर्स से मिली सलाह बाद बना अच्छा गेंदबाज: हर्षल पटेल

देहरादून: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व साथी खिलाड़ी का उनके करियर पर बड़ा असर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए शुक्रवार को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और 25 रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने मैच सात विकेट से जीता और हर्षल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं एबी डिविलियर्स से मिली सलाह को याद करते हुए हर्षल ने उनहोंने मुझे बेहतर गेंदबाज बनाया है I

इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे फॉर्म से संन्यास की घोषणा भी की। हर्षल ने मैच के बाद कहा,’एबी का मेरे करियर पर बड़ा असर रहा है। मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं। हाल ही में यूएई में मैने उनसे पूछा कि बड़े ओवरों में किफायती गेंदबाजी कैसे करूं। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंद को भी पीटे तो भी बदलाव मत करो। अच्छी गेंदों को मारने के लिए बल्लेबाज को मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा होगा नहीं।

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के दूसरे लेग में यह बात मेरे जेहन में रही और अब पूरे करियर में रहेगी।’ हर्षल ने आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लिए। अमेरिकी ग्रीनकार्ड धारक हर्षल अपने बड़े भाई के कहने पर भारत में रुके थे। उन्होंने कहा, ‘बचपन में मैं बहुत अधीर था, लेकिन अपने अनुभवों, किताबों और कामयाब लोगों से सुनकर सीखा।’ उन्होंने कहा, ‘संयम सबसे जरूरी है जो धीरे-धीरे आता है। अगर बेहतरी के लिये कोई बदलाव करना है तो उसके लिये काफी सब्र से काम लेना होगा । मैने भी इसे धीरे धीरे ही सीखा है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments