Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedकोरोना की बढ़ती रफ्तार से उत्तराखंड में चुनाव को लेकर संशय

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से उत्तराखंड में चुनाव को लेकर संशय

देहरादून। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है।
यदि कोरोना इसी तरह बढ़ते रहे तो चुनाव को पीछे कराने को लेकर निर्वाचन आयोग भी सभी संभावनाओं की पर विचार कर रहा है। यूं तो जनवरी द्वितीय सप्ताह में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना होने की संभावना थी, लेकिन कोरोनावायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसको देखते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग एक प्रेस वार्ता भी आयोजित कर रहा है। तथा उन सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है जिससे चुनाव के दौरान कोरोनावायरस से निपटा जा सके। निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी संभावना है कि वह रैलियों व मतदान के लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है। जिस पर रैलियों में प्रतिबंध लगाना जैसे कठोर निर्णय भी शामिल हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments