Tuesday, May 7, 2024
Homeउत्तराखण्डतीन दिवसीय दिव्यांग सेवा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून: प्रथम स्वास फाउंडेशन, पृथ्वीनाथ मँन्दिर सेवा दल व स्पार्क मिन्डा फाउंडेशन के सौजन्य से दून इंन्टरनेशनल स्कूल में दिब्याँगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिल्ली व नोएडा के चिकित्सक पहुंचेंगे|

शिविर संयोजक डा०अनामिका जिंन्दल व संजय गर्ग ने बताया कि शिविर का आयोजन पूर्व में भी किया जाता रहा है।जिसमें स्वचलित हाथ, व्हील चेयर व दिव्यंगो के लिए बैशाखी दी जाती हैं। साथ ही उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। शिविर में आँखों की जाँच, कैंसर की जाँच की जाती है। महिलाओं में होने वाले स्तन केंन्सर की जाँच भी डा०श्वेता प्रभाकर के द्वारा की जायेंगी|

उन्होंने यह भी बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा आम आदमी भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है। फाउंडेशन ने शिविर में पहुँचने के लिए व शिविर से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए संपर्क नँबर भी जारी किए हैं| जो इस प्रकार हैं 9358428060, 9412973492, 7055201525

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा०अनामिका जिंन्दल, संजय कुमार गर्ग, प्रदीप गर्ग, शशीकान्त सिंघल, नवीन गुप्ता, मंजू हरनौल, बबीता भक्ति, डा. मुकुल शर्मा, विक्की गोयल, पुनीत मेहरा, व लललित आहूजा मौजूद रहे। शिविर मे सभी दिव्यंगों के रहने खाने की ब्यवस्था निशुल्क की गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments