Sunday, May 5, 2024
Homeअपराधहेट स्पीच को लेकर एसआईटी गठित, एएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पांच...

हेट स्पीच को लेकर एसआईटी गठित, एएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल करेगा जाँच

हरिद्वार: खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में 17 से 19 दिसंबर तक चली धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच को लेकर विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। एएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल अब इस मामले की जाँच करेगाI जिसका पर्यवेक्षण एसपी देहात देहरादून करेंगे। इस बाबत डीआईजी गढ़वाल, करण सिंह नांग्याल ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विगत दिनों सोशल मीडिया पर धर्म संसद के दौरान संतो द्वारा दी गई हेट स्पीच का वीडियो वायरल होने के पर देशभर में इसकी घोर आलोचना हुई। जिसके बाद राज्य में पुलिस प्रशसन हरकत में आया और इस मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी, संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने अब डासना काली मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद और धर्मराज सिंधू को भी नामजद कर दिया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों को भी नोटिस तामील कराने की तैयारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments