Sunday, May 5, 2024
Homeराजनीति12 विधानसभा सीटों में अब भी भाजपा को बगावतों का खतरा

12 विधानसभा सीटों में अब भी भाजपा को बगावतों का खतरा

देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा केवल छह बागियों को ही मनाने में कामयाब हो पाई हैं। वाहीं प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों में अब भी बगावतों का खतरा बना हुआ है। इन सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उतरे बागी चुनाव मैदान से हटने को तैयार नहीं हुए हैं। भाजपा को फ़िलहाल चार विधानसभा सीटों पर राहत मिल पाई है। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी और पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक की बागियों को मनाने में अहम भूमिका मानी जा रही है।

डोईवाला सीट पर बगावत कर निर्दलीय पर्चा भरने वाले सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार और वीरेंद्र रावत को पार्टी मनाने में कामयाब रही। घनसाली सीट पर भाजपा ने बागी सोहन लाल खंडेलवाल को मना लिया। पिरानकलियर सीट पर बागी जय भगवान ने भी पर्चा वापस ले लिया। कालाढूंगी में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बगावत को निर्दलीय मैदान में उतरे गजराज बिष्ट को भी भाजपा ने मना लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments