Friday, May 10, 2024
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने पीएम मोदी के रोज के कामों की सूची जारी...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के रोज के कामों की सूची जारी कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

देहरादून : महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला । उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों, निजीकरण और युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के रोज के कामों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने हैशटैग रोज सुबह की बात भी लिखा है। इससे पहले राहुल गांधी ने 24 मार्च को ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला था। 

राहुल गाँधी ने प्रधामंत्री मोदी के रोज के कामो की लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि-
1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
5. किसानों को और लाचार कैसे करूं

बता दें कि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त हो रही है। निराश करने वाली बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I जिसको लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा हैI

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments