Wednesday, October 16, 2024
Homeखेलबाबी सिंह धामी का भारतीय जूनियर हाकी टीम में चयन, वर्ल्ड कप...

बाबी सिंह धामी का भारतीय जूनियर हाकी टीम में चयन, वर्ल्ड कप में खेलते आएंगे नजर

 देहरादून:  बाबी सिंह धामी का चयन भारतीय जूनियर हाकी टीम में हुआ है। आगामी जूनियर हाकी विश्व कप में बाबी सिंह भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। जूनियर हाकी वर्ल्ड कप का आयोजन 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भुवनेश्वर में होना है।

महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि बाबी सिंह धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ के कत्यानी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा छह में दाखिला लिया था। स्पोट्र्स कालेज के हाकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल व पंकज रावत ने बाबी सिंह को हाकी की बारीकियां सिखाई। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान बाबी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत में हो गया था। इसके बाद उनका चयन जूनियर राष्ट्रीय हाकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments