Friday, April 26, 2024
Homeखेलरोहित शर्मा के खेल से असहमत है भारत का पूर्व बल्लेबाज

रोहित शर्मा के खेल से असहमत है भारत का पूर्व बल्लेबाज

देहरादून: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा द्वारा अपील वापस लेने के निर्णय पर भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने असहमति जताई है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट के इस फैसले पर किसी खिलाड़ी का नहीं बल्कि पूरे टीम का स्टैंड एक ही होना चाहिए।

रोहित शर्मा के फैसले को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि आपको बतौर टीम इस बारे में सोचना चाहिए कि इसे में जो फैसला लेना है, उस पर पूरी टीम की एक ही फिलॉसफी होनी चाहिए। उनका यह भी कहना था कि इस फैसले से शमी का प्रयाश पूरी तरह से अनायास माना जाएगाI

उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने दसुन शनाका के खिलाफ इस फैसले को वापल लेकर खेल भावना का परिचय दिया, तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी का क्या, जिन्होंने रन आउट किया। आप किसी खिलाड़ी को दरकिनार कर अपना फैसला बदल नहीं सकते। यही कारण है कि एक टीम की तरफ आपको इस मुद्दे पर अपना फैसला साफ कर देना चाहिए।

दरअसल गुवाहाटी वनडे में जब श्रीलंका की टीम भारत द्वारा दिए गए 374 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब आखिरी ओवर में यह घटना घटी। 98 रन के स्कोर पर खेल रहे श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका स्ट्राइक लेना चाह रहे थे, इस दौरान मोहम्मद शमी ने उन्हें रन आउट किया, लेकिन जब इस बात का पता कप्तान रोहित शर्मा को चला तो उन्होंने अपील वापस ले ली और दसुन शनाका ने अपना शतक पूरा कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments